भारतीय मौसम विभाग ने साइक्लोन ‘मोका’ को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा साइक्लोन गंभीर तूफान में तब्दील हो सकता है और इसमें हवा की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए भी अलर्ट जारी किया है। विभाग ने छोटे समुद्री जहाजों और मछुआरों को मंगलवार से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है और 8 से 12 मई तक अंडमान-निकोबार द्वीप के पास पर्यटन और शिपिंग पर कड़ी नजर रखने की बात कही है। 12 मई के आसपास मोका साइक्लोन के बांग्लादेश और म्यांमार के तटों की ओर बढ़ने की संभावना है।
The low pressure area over Southeast Bay of Bengal and adjoining South Andaman Sea has become Well Marked Low Pressure Area over the same region at 0530 IST today, the 9th May 2023. It is very likely to intensify into a depression by today evening over the same region
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 9, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें