प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल बुधवार को राजस्थान में 5500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी इस एक दिवसीय राजस्थान यात्रा के दौरान सिरोही जिले के आबू रोड में पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी राजसमंद और उदयपुर में सड़क निर्माण परियोजनाओं और उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखेंगे। वहीं राजसमंद में आमान परिवर्तन परियोजना और एक नई लाइन स्थापित करने के लिए आधारशिला भी रखेंगे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, कर्नाटक में चुनाव प्रचार के खत्म होने के बाद अब भाजपा आलाकमान मिशन राजस्थान में जुटने जा रहा है। कर्नाटक की जनता जब 10 मई को अपनी नई सरकार चुनने के लिए वोट कर रही होगी तो उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में प्रदेश की जनता को 5500 करोड़ रुपये से अधिक की परियाजनाओं की सौगात दे रहे होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में यह बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 10 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री सड़क और रेल सहित बुनियादी ढांचे से जुड़ी 5500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन परियाजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें