आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि 14 मई को चक्रवात मोचा का लैंडफॉल होने की आशंका है और इस लैंडफॉल का क्षेत्र बांग्लादेश-म्यांमार तटों के ऊपर रहने वाला है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश के कई इलाकों में चक्रवात मोचा अपना भयानक रूप दिखा सकता है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर एक कम दबाव क्षेत्र बना हुआ है जो कि डिप्रेशन में बदल सकता हैं। साइक्लोन की स्थिति अभी पोर्ट ब्लेयर से करीब 510 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है। साइक्लोन मोचा को लेकर यह भी अनुमान है कि 10 मई को साइक्लोन दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और बंगाल की पूर्व मध्य खाड़ी, अंडमान सागर के आसपास के इलाकों में अपना भयानक रूप दिखा सकता है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र आज चक्रवात का रूप ले सकता है। भारत में इससे नुकसान का खतरा कम है, क्योंकि 12 मई तक यह उत्तर-उत्तरपश्चिम की तरफ बढ़ेगा और फिर उसके बाद बांग्लादेश और म्यांमार की तरफ निकल जाएगा। अंडमान सागर से सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान के रूप में विकसित हो चुका है। ‘मोचा’ नाम का यह चक्रवात भारत से नहीं टकराएगा। अब यह बांग्लादेश और म्यांमार के तट से टकरा सकता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें