बाड़मेर जिले में चौहटन इलाके के एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, मंगल गीत गाए जा रहे थे। तभी एक-एक करके तीन एलजीपी सिलेंडरों में विस्फोट हुआ और हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे लोग अपनी-अपनी जान बचाकर भागे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चौहटन इलाके में शादी समारोह के दौरान गैस की भट्टी पर चाय बन रही थी, तभी गैस लीक होने से आग लगी और देखते ही देखते पूरे घर को लपटों ने आगोश में ले लिया। घर में रखे बेटियों की शादी के लिए रखे चार लाख रुपए नगद-गहने और राशन का सामान भी जल गया। आग ने अचानक इतना भयानक रूप ले लिया कि आसपास के तीन और घरों को भी आग ने चपेट में ले लिया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, राजस्थान के बाड़मेर में विवाह समारोह के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। जिसके बाद 3 से अधिक धमाकों में पूरा घर जल गया। आग इतनी विकराल थी कि उसने आस-पड़ोस के दो घरों को भी चपेट में ले लिया। विवाह समारोह में शामिल करीब 6 लोग झुलस गए हैं जिनको की बाड़मेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें