शेयर लिस्ट के तीसरे दिन Mankind Pharma संकट में घिरता नजर आ रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कर चोरी के आरोपों को लेकर आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को मैनकाइंड फार्मा के दिल्ली स्थित परिसरों पर छापेमारी की। विभाग कंपनी के दिल्ली और आसपास के परिसरों में तलाशी ले रहा है, दस्तावेजों की जांच की जा रही है। लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। कंपनी का शेयर मंगलवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुआ था। कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम इसी साल आया है। मैनकाइंड फार्मा विभिन्न फार्मास्युटिकल्स उत्पादों की विनिर्माता है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, देश की बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी मैनकाइंड फार्मा की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के दो दिन बाद कंपनी के लिए बुरी खबर आई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कंपनी के दिल्ली ऑफिस पर गुरुवार की सुबह छापेमारी की कार्रवाई की है। विभाग ने कंपनी के दिल्ली और आसपास के परिसरों में तलाशी ली और दस्तावेजों की जांच की। विदित हो कि, बीते मंगलवार को फार्मा सेक्टर की कंपनी मैनकाइंड फार्मा का शेयर लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर 20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें