एमसीडी के शाहदरा स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों से स्टाफ और गार्ड रिश्वत मांगते हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसका खुलासा बृहस्पतिवार को महापौर के अस्पताल में पहुंचने पर हुआ। इस दौरान महापौर को मरीजों व उनके परिजनों ने पूरे प्रकरण से अवगत कराया। इसके अलावा महापौर मरीजों व उनके परिजनों से रिश्वत मांगने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय ने उप-मेयर आले इकबाल के साथ बृहस्पतिवार को दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल पहुंचकर सबसे पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी रजनी खेड़वाल से मुलाकात कर अस्पताल में मौजूद सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद मरीजों व तीमारदारों से मिलकर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और कमियों की जानकारी ली। शैली ओबरॉय ने जल्द से जल्द अस्पताल में सिटी स्कैन और डायलिसिस की व्यवस्था कराने का आश्वासन भी दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें