राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सदर प्रखंड के हुतपा गांव के एक स्कूल भवन में जिला प्रशासन के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने कहा, झारखंड पुलिस की विशेष शाखा के तीन एसआई घटना स्थल से लगभग 180 मीटर की दूरी पर एक वाहन में बैठे हुए थे। हजारीबाग जिले में बृहस्पतिवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के कार्यक्रम स्थल से करीब 180 मीटर की दूरी पर गोलीबारी की घटना हुई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोली लगने से झारखंड पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम के समापान के बाद कुछ दूरी पर उनके एक सुरक्षाकर्मी की पिस्तौल से दुर्घटनावश गोली चल गयी जो एक अन्य सुरक्षाकर्मी के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटनावश गोली चलने की यह घटना जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थल से महज दो सौ मीटर की दूरी पर हुई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें