छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र के अमरदीप टाकीज के पास डिस्पोजल दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इससे दुकान में रखे प्लास्टिक, प्लास्टिक गोदाम और स्नैक्स शॉप जलकर राख हो गए। दुकान के ऊपर में गोदाम था। दुकान में आग लगने से गोदाम भी इसकी चपेट में आ गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, यह घटना बीती रात करीब 10 बजे के आसपास की है। आग काफी फ़ैल गई थी। करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। जिस दुकान में आग लगी थी। उसके पीछे एक बस्ती है। इस वजह से बस्ती में भी आग लग सकती थी। हालांकि कुछ ही देर में रेस्क्यू कर आग पर काबू पा लिया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें