उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने आज रुद्रपुर में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक में प्रतिभाग लिया। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान उन्होंने कहा कि – “राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक में उपस्थित सभी महानुभावों का मैं उद्योग नगरी रुद्रपुर में हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता हूं। हमारी सरकार अभी इन्वेस्टर समिट का भी आयोजन करने जा रही है और इस बैठक में उपस्थित आप सभी लोग ही उस इन्वेस्टर समिट के ब्राण्ड एम्बेसडर भी है।”
सीएम धामी ने आगे कहा कि – “हमारी सरकार का प्रयास है कि हमारी जो इंडस्ट्री लगी हैं वो सभी अच्छे से संचालित हो। अगर कही किसी भी प्रकार की दिक्कत हैं तो हम उन सबका समाधान करेंगे। कोरोना काल के दौरान में तमाम देशों की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गयी थी। लेकिन उस कठिन दौर के बाद भी हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी है। इसके पीछे हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियां रही हैं।”
Courtsey : Twitter @ukcmo
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Uttarakhand #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें