दुबई से अमृतसर आ रहे एक विमान में चालक दल की एक सदस्य के साथ कथित तौर पर नशे की हालत में बदसलूकी करने के मामले में एक पुरुष यात्री को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पंजाब के जालंधर के कोटली गांव के राजिंदर सिंह की शनिवार को एक विमान परिचारिका यानी एयर होस्टेस के साथ कथित तौर पर बहस हो गई और उन्होंने उसके साथ बदसलूकी भी की।
मीडिया सूत्रों की माने तो, दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो की फ्लाइट के लैंड होते ही एक पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए पैसेंजर की पहचान जालंधर के गांव कोटली निवासी राजिंदर सिंह के रूप में हुई है। थाना राजासांसी की पुलिस ने सिक्योरिटी मैनेजर की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई भी कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार दुबई से अमृतसर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट में यह घटनाक्रम हुआ। दुबई से इस फ्लाइट में राजिंदर सिंह भी बैठा था। उसने फ्लाइट में शराब का सेवन शुरू किया। अधिक सेवन करने से राजिंदर सिंह अपना आपा खो बैठा। इंडिगो एयरलाइंस के सहायक सिक्योरिटी मैनेजर अजय कुमार द्वारा पुलिस को दी शिकायत के अनुसार फ्लाइट के दौरान रास्ते में आरोपी ने शराब पी कर महिला क्रू मेंबर के साथ छेड़छाड़ की और ऊंची आवाज में शोर भी मचाया।
Image SOure : News18
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें