केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज, बुधवार को बैठक हुई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनूसार, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के क्षेत्र में इस साल 100 बिलियन डॉलर का उत्पादन इस वर्ष देश में हुआ है। इसके साथ ही पिछले साल 11 बिलियन डॉलर के मोबाइल का रिकॉर्ड निर्यात किया गया। आईटी हार्डवेयर क्षेत्र के लिए करीब 17,000 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में IT से जुड़े हार्डवेयर बनाने के लिए PLI को मंजूरी दे दी है। इस स्कीम में करीब 17,000 करोड़ रुपये का फाइनेंशियल मदद दी जाएगी। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। आईटी हार्डवेयर में मेक इन इंडिया को बूस्ट देने के लिए यह बड़ा कदम साबित होगा। देश में इसका फायदा Dixon Tech, Amber Enterprises और मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कंपनियों को होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें