अंबाला से BJP सांसद रतनलाल कटारिया का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने आज सुबह (18 मई) को पीजीआई चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली। कल ही उनसे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अस्पताल में मुलाकात की थी, आज उनके निधन के बाद से प्रदेश के उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। हरियाणा के सीएम ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और अंबाला से सांसद श्री रतन लाल कटारिया जी के निधन से मन अत्यंत दुःखी है। समाज के हित और हरियाणा के लोगों की उन्नति के लिए उन्होंने हमेशा संसद में आवाज उठाई।
मीडिया सूत्रों की माने तो, हरियाणा की राजनीति के लिए बुरी खबर सामने आई है। यहां प्रदेश के अंबाला जिले से बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया का निधन हो गया है। कटारिया ने बीती रात पीजीआई में अंतिम सांस ली। वह पिछले कई दिनों से पीजीआई में भर्ती थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें