Realme Narzo N53 भारत में हुआ लॉन्च

0
82

Realme ने भारतीय बाजार में Realme Narzo N53 को लॉन्च कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Realme ने अपने नए और सस्ते फोन Realme Narzo N53 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Realme Narzo N53 को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन है जो कि महड 7.49mm का है। Realme Narzo N53 के साथ Unisoc T612 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन को दो कलर और दो स्टोरेज में पेश किया गया है। Realme Narzo N53 के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार,  Realme Narzo N53 को फीदर ब्लैक और फीदर गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है। Realme Narzo N53 के 4 GB RAM के साथ 64 GB स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये और 6 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। Realme Narzo N53 की बिक्री 24 मई को दोपहर 12 बजे से होगी। पहली सेल में 64 GB वाले मॉडल पर 500 रुपये और 128 GB मॉडल पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। Realme Narzo N53 की स्पेशल सेल 22 मई को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगी। Realme Narzo N53 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ AI का भी सपोर्ट मिलता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here