अगर आप भी पब्जी के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) की भारत में वापसी कंफर्म हो गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजीएमआई को जल्द ही प्ले-स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी पुष्टि गेम की पैरेंट कंपनी क्राफ्टोन ने की है। मीडिया की माने तो क्राफ्टोन ने कहा है कि भारत सरकार की ओर से बीजीएमआई की वापसी को लेकर हरी झंडी मिल गई है। सरकार की तरफ से क्राफ्टोन के इस पापुलर गेम बीजीएमआई को पिछले साल जुलाई में प्राइवेसी और सिक्योरिटी की वजह से बैन कर दिया गया था। हालांकि अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि बहुत जल्द भारतीय यूजर्स दोबारा बीजीएमआई का मजा ले सकेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकार ने 2022 में बीजीएमआई को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटा दिया था। भारत में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की वापसी की पुष्टि भी क्राफ्टोन की तरफ से कर दी गई है। ज्ञात हो कि बीजीएमआई गेम पबजी मोबाइल इंडिया का रिब्रांडेड वर्जन है इसे क्राफ्टन ने कुछ बदलाव के साथ लॉन्च किया था। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्राफ्टोन इंडिया के सीईओ सीन ह्यूनिल सॉन ने जानकारी देते हुए कहा कि हम भारतीय अथॉरिटीज के आभारी हैं जो देश में दोबारा बीजीएमआई को लागू करने की इजाजत दे दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #BGMI #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें