दिल्ली आबकारी नीति मामले में मंगलवार को हुई सुनवाई में भी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक जून तक बढ़ाई दी है। दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू करने के मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मनीष सिसोदिया काफी समय से जेल में हैं। ऐसे में अब कोर्ट की ओर से दिया गया ये आदेश उनके लिए निराशा से भरा हुआ है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज मंगलवार को मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक के लिए बढ़ाई है। विदित हो कि, आबकारी घोटाले के ईडी के मनी लॉड्रिंग केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से न्यायिक हिरासत एक बार फिर बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अध्ययन के उद्देश्य से कुर्सी और टेबल प्रदान करने के उनके अनुरोध पर विचार करें।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें