प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा है कि, मुझे खुशी है कि न्यू साउथ वेल्स में प्रवासी भारतीय समुदाय से कई लोग सार्वजिनक जीवन में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं, अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि, इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज जी का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने यहां ‘लिटिल इंडिया’ के foundation stone को unveil करने में मेरा साथ दिया है। मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने बताया कि, हमारी जीवन शैलियां भले अगल-अलग हों, लेकिन अब योगा भी हमें जोड़ता है। क्रिकेट से तो न जाने हम कबसे जुड़े हुए हैं, लेकिन अब टेनिस और फिल्में भी हमें जोड़ रही हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है, भारत के पास संसाधनों की कमी भी नहीं है। आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री, जिस देश में है, वो है…INDIA. कोरोना पैंडेमिक में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया…वो देश है- INDIA. आज जो देश दुनिया की Fastest growing largest economy है, वो देश है…INDIA. आज जो देश दुनिया में नंबर-1 स्मार्टफोन डेटा कंज्यूमर है, वो देश है- INDIA. उन्होंने बताया कि, भारत हज़ारों वर्षों की जीवंत सभ्यता है। भारत, Mother of Democracy है। हमने समय के अनुसार खुद को ढाला है, लेकिन अपने मूल सिद्धांतों पर, fundamentals पर हमेशा टिके रहे हैं।
News & Image Source : (Twitter) @BJP4India
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें