राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टॉप-5 बदमाशों की लिस्ट में शामिल अजय पाल सिंह को सूरत से गिरफ्तार कर लिया गया है। अजय पाल को पकड़ने के लिए पांच राज्यों की पुलिस करीब 200 दिनों से तलाश कर रही थी। मीडिया के अनुसार, अजय पाल तंवर के खिलाफ साल 2014 में महामंदिर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। फिर एससी-एसटी एक्ट और मर्डर केस में उसे उम्र कैद की सजा हुई। लंबे समय तक जेल में सजा काटने के दौरान साल 2019 में अजय पाल कोर्ट से पैरोल पर जेल से बाहर आया और फरार हो गया।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोधपुर पुलिस के अनुसार अजय पाल उर्फ एपी के खिलाफ हत्या का एक केस जोधपुर के रातानाड़ा थाने में दर्ज हुआ था। कुछ समय के बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया। उसके बाद साल 2019 में उसे पहली बार 15 दिन की पैरोल मिली। लेकिन पैरोल पर वह फरार हो गया था।उसके बाद राजस्थान पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम रखा था। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी दो महीने पहले भी एक गैंगस्टर जब्बर सिंह के यहां रेड की थी तब भी एपी वहां से भागने में सफल हो गया था। इसके बाद कुछ दिन पहले भी उसके सूरत में छुपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने वहां रेड की थी लेकिन वह फरार हो गया था। अब देर रात उसे सूरत से पकड़ा गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें