मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछले दिनों एक आदेश निकाला गया था कि आहाते, ढाबे और शराब की दुकानों के बाहर शराब नही परोसी जाएगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं मुख्यमंत्री के आदेश का पालन न करते हुए ढाबों के अंदर और शराब की दुकानों के बाहर शराब परोसी जा रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है वहीं पूरे मामले में एडिश्नल पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने की बात कही है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, एक वीडियो की जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो राजीव गांधी चौराहे स्थित वीआईपी ढाबे का बताया जा है जहां मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी रातों में शराब परोसी जा रही थी वहीं पूरे मामले में जब एडिश्नल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया ने बताया कि, जो वैधानिक प्रावधान है यदि उसका उल्लंघन किसी भी दशा में होगा तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ताकि आम जनता का जीवन सुचारू रूप से चलता रहेगा। वहीं पुलिस द्वारा भी जीरो टॉलरेंस के आदेश निकाले गए हैं समय को लेकर अगर वाईलेशन होता है या ड्रिंकन ड्राइव, ध्वनि प्रदूषण का उल्लंघन करता है तो सभी थाना प्रभारी को जीरो टॉलरेंस पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें