काशी विश्वनाथ मंदिर में पैसे लेकर स्पर्श दर्शन कराने का मामला सामने आया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, इस मंदिर में जैसे-जैसे दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे मंदिर की व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। व्यवस्था को सुधारने के लिए ही समय-समय पर मंदिर के अधिकारियों और पुलिस द्वारा औचक निरीक्षण किया जाता है। मंगलवार को भी मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर और पुलिस टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंदिर का सिक्योरिटी गार्ड और सुलभ कंपनी के सेवादार को पैसा लेकर स्पर्श दर्शन कराते हुए पकड़ा। इन लोगों के खिलाफ चौक थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले भक्तों से पैसे लेकर दर्शन करवाने वाले 2 कर्मचारी गिरफ्तार किए गए है। दरअसल काफी समय से मंदिर प्रशासन को पैसे लेकर स्पर्श दर्शन करवाने की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद मामले की जांच की गई तो 2 कर्मचारी आरोपी पाए गए। जिसके बाद मुख्य कार्यपालक के आदेश पर दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें