बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को “Y” कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश शासन ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है। तमाम राज्यों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि उनके राज्य में धीरेंद्र गर्ग कृष्ण शास्त्री आएं, तो उन्हें “Y” कैटेगिरी सिक्योरिटी कवर दिया जाए।
मीडिया सूत्रों की माने तो, पिछले कई दिनों से कथावाचक और बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चर्चा में बने हुए हैं। वे देश के कई राज्यों में जाकर कथाओं का आयोजन कर चुके हैं। हाल ही में बिहार के पटना में उनकी पांच दिनों की कथा ने खुद सुर्खियां बटोरी थीं। इस कार्यक्रम को लेकर जमकर राजनीति भी हुई थी। इस दौरान जमकर भीड़ उमड़ी थी। वहीं इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार बाबा की सुरक्षा को लेकर चिंतित भी है। इसी के तहत एमपी की शिवराज सरकार ने बागेश्वर बाबा को ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा देने का आदेश दिया है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने देश के अन्य राज्यों की सरकारों को भी पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि जब भी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उनके राज्य आएं तब उन्हें ‘Y’कैटेगिरी का सिक्योरिटी कवर दिया जाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें