हरियाणा में रेवाड़ी जिले के रहने वाले इंजीनियर विकास यादव ने एक अलग तरह की E-Cycle तैयार की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसकी खास बात यह है कि ये साइकिल पैडल और बैटरी दोनों से चल सकती है। इसमें कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं। करीब 30 हजार रुपए की लागत से तैयार हुई इस साइकिल की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रतिघंटा है। एक बार चार्ज होने पर लगभग 50 किलोमीटर तक का सफर इस साइकिल से किया जा सकता है। E-Cycle में फिट की गई बैटरी ढाई घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, विकास यादव ने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऑटो मोबाइल सेक्टर में उन्हें नौकरी मिल गई। एक्सपीरिएंस बढ़ा तो सैलरी पैकेज भी बढ़ गया, लेकिन हर वक्त उनके दिमाग में कुछ नया करने की बात चलती रही। 16 साल प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के बाद उन्होंने डेढ़ साल पहले स्टार्टअप शुरू किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स व्हीकल बनाने शुरू किए। शुरुआत में उन्होंने कार्गो, डिलीवरी व्हीकल जैसे कई छोटे स्टार्टअप पर काम किया। उन्होंने बताया कि जो E-Cycle बनाई है, वो अन्य साइकिलों से कुछ अलग है। ये साइकिल 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है। इसमें एक कंट्रोलर भी दिया गया है, जिससे स्पीड सेट हो जाती है। उसके बाद रेस देने की जरूरत ही नहीं पड़ती। इतना ही नहीं इसमें एक बैटरी भी लगाई गई है। दोनों चीजें वाटरप्रूफ है। साइकिल के हैंडल पर डिजीटल डिस्प्ले मीटर लगा है, जिसमें स्पीड, बैटरी की कैपेसिटी जैसी चीजें दर्शाई गई है। इतना ही नहीं रात के वक्त आगे लगी LED लाइट चालू की जा सकती है। साथ ही पीछे के साइड में ब्रैक लाइट लगाई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें