मप्र : इंदौर के संयोगितागंज पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में बदमाशों ने चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। बदमाश चाय की दुकानों पर बैठकर युवाओं को नशे की लत लगा कर गिरोह में शामिल कर करते थे और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई थी। टीम की काफी मेहनत के बाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया जो ड्रग्स के नशे और अपने महंगे शोक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने साहिल, शैलेंद्र, आदिल, सहित अभिजीत, छावनी को पकड़ा और इन चोरों के द्वारा जिन कबाड़ियों को चोरी का सामान बेचा जाता था उन्हें भी गिरफ्तार कर चोरी की तीनों गाड़ियों को भी जप्त किया है। पूछताछ में आरोपियों ने कबाड़ियों के नाम बताए जिन्हें आरोपी चोरी का माल बेचते थे। अब पुलिस इन कबाड़ियों से चोरी किये सामान को जप्त करने में जुटी है। बदमाशों द्वारा स्वयं के नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात की जाती थी, तो वही अपने गिरोह को चलाने के लिए वह चाय की दुकानों पर पहुंचकर युवाओं से दोस्ती कर फिर उन्हें नशे की लत लगाने का काम करते थे और फिर उसके बाद उनसे पहले घर में चोरी कराते थे और बाद में अपने गिरोह में शामिल कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी करने में लगा देते थे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में पकड़ाए चोरों से पूछताछ में जुटी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें