क्यूबा की राजधानी हवाना के एक होटल में बड़ा धमाका हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस धमाके में 18 लोगों के मरने की खबर है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के हवाना के होटल साराटोगा में गैस रिसाव के कारण धमाका हुआ है। जानकारी के अनुसार क्यूबा की राजधानी हवाना के एक होटल में शुक्रवार रात हुए एक जोरदार धमाके में मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है। क्यूबा के राष्ट्रपति ने घटना पर दुख जताया और जानकारी दी है कि हवाना में साराटोगा होटल में हुए विस्फोट में एक गर्भवती महिला और बच्चे समेत कुल अठारह लोगों की मौत हो गई है। अभी तक कई लोग लापता बताए जा रहे हैं और कई लोग बुरी तरह घायल हैं। जिस समय ये धमाका हुआ, उस समय वहां मरम्मत का काम जारी था और यहां कोई पर्यटक मौजूद नहीं था। इस धमाके का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि होटल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और आसमान में धूल का गुबार है। होटल में हुआ यह विस्फोट इतना तीव्र था कि इस लग्जरी होटल का एक हिस्सा बुरी तरह तहस नहस हो गया। वहीं होटल के आसपास वाली इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।