मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मीडिया की माने तो, गृह मंत्री अमित शाह (राज्य के दौरे पर पहुंचेंगे तो वहीं आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। यहां अलग-अलग जगहों पर हुई ताजा हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ सीएम बिरेन सिंह ने दावा किया है कि सुरक्षाबलों ने हिंसा करने वाले 40 उग्रवादियों को मार गिराया है। हिंसाग्रस्त मणिपुर में हालात सामान्य नहीं हो रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मणिपुर के दौरे पर जाने वाले हैं। इससे पहले मणिपुर के कई इलाकों में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। इंफाल और आस-पास के इलाकों में हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई है और 12 से ज्यादा लोग घायल है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने दावा किया है कि कूकी समुदाय के उग्रवादियों ने नागरिकों पर हमले किए। मीडिया सूत्रों की माने तो, उग्रवादियों ने AK-47, M-6 और स्नाइपर राइफल्स से लोगों पर फायरिंग की जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में 40 उग्रवादियों को मार गिराया। बता दें कि पश्चिम इंफाल के उरीपोक में बीजेपी विधायक के घर में तोड़फोड़ की गई और उनके दो वाहनों में आग लगा दी गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें