अतंरिक्ष में अमेरिका को चुनौती देने की कोशिश में लगे चीन ने एक नए मिशन का ऐलान किया है। मीडिया की मोन तो, चीन अब एक सिविलियन एस्ट्रोनॉट को तियांगोंग स्पेस स्टेशन के चालक दल के मिशन के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष में भेजेगा। चीन की स्पेस एजेंसी ने यह जानकारी दी। यह चीन की तीसरी पीढ़ी के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए पहली उड़ान होगी और किसी भी चीनी नागरिक के लिए पृथ्वी से अंतरिक्ष में उड़ान भरने का यह पहला मौका होगा। अब तक अंतरिक्ष में भेजे गए सभी चीनी अंतरिक्ष यात्री पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हिस्सा रहे हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पड़ोसी मुल्क चीन की अंतरिक्ष में धमक दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। चीन की ओर से कल को 3 लोगों को तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना किया जाएगा। ऐसा पहली बार है जब चीनी अंतरिक्ष एजेंसी की ओर से नागरिकों को अंतरिक्ष स्टेशन भेजा जा रहा है। अभी तक जितने भी एस्ट्रोनॉट को स्टेशन भेजा गया है वे सभी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हिस्सा थे। तीन यात्रियों के दल को मंगलवार को तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के चालक दल के मिशन के हिस्से के रूप भेजा जाएगा। इसके लिए काउंटडाउन आज से शुरू हो गया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, जिन तीन लोगों को अंतरिक्ष में भेजा जा रहा है उसमें पेलोड एक्सपर्ट गुई हाइचाओ भी शामिल हैं। इसके अलावा मिशन कमांडर के रूप में जिंग हैपेंग और तीसरा झू यांग्झू हैं। लिन शिकियांग ने बताया कि गुई हाइचाओ बीजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स में प्रोफेसर हैं। सभी तीनों यात्री मंगलवार को सुबह 9.31 बजे चीन के जियुक्वान सैटेलाइट लॉन्चिंग सेंटर से उड़ान भरेंगे। इससे पहले तक यह कारनाम केवल अमेरिका और रूस ही किए थे। ड्रैगन का दावा है कि उसका अंतरिक्ष स्टेशन पूरी तरह से चीन द्वारा तैयार किया गया है और संचालन भी वो खुद ही कर रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें