फतेहगढ़ साहिब के गांव सैदपुरा में सोमवार को दिन दिहाड़े पिस्तौल दिखाकर पेट्रोल पंप के कारिंदे से करीब 40 लाख रुपये कैश लूटने का मामला सामने आया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लुटेरे लूट के बाद गोलियां चलाते हुए फरार हो गए। पेट्रोल पंप के कारिंदे करीब 40 लाख रुपये कैश जमा करवाने के लिए SBI की स्थानीय शाखा में जा रहे थे। इसी दौरान लुटेरों ने अंधाधुंध फायरिंग करके कैश लूटा और मौके से फरार हो गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की गहन जांच शुरू की।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, पंप के कारिंदे ने बताया कि घटना सुबह करीब 10:40 बजे हुई है। वह पुरानी सरहिंद में स्थित SBI में करीब 40 लाख रुपये जमा करवाने जा रहा था। वह अपनी कार में कैश लेकर रेलवे पुल के नीचे से जा रहे थे। तभी लुटेरों ने उसकी कार के आगे अपनी कार लगाकर उसे रोक लिया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सभी लुटेरों ने मुंह ढके हुए थे। लुटेरे कैश छीनकर बंदूक फेंककर भाग निकले। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें