अमृतसर से कटरा जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई है। मीडिया की माने तो,इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और करीबन 55 लोग घायल हुए हैं। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। ये हादसा जम्मू से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे, जज्जर कोटली क्षेत्र में हुआ है। बस में वैष्णो देवी के यात्री भी मौजूद थे। हादसा सुबह के वक्त हुआ, जिसके बाद आस-पास के लोग और पुलिसकर्मियों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कटरा के पास हुए हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह अमृतसर के कटरा जा रही यात्री बस झज्जर-कोटली पुल के पास पुल से नीचे खाई में गिर गई। यह जगह कटरा से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। इस हादसे में 55 से ज्यादा लोग घायल हो गये, जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर है। जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने बताया कि सभी लोगों को निकाल लिया गया है और बचाव कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि बस में निर्धारित सीमा से ज्यादा यात्री सवार थे और इस बारे में जांच की जाएगी। मौके पर स्थानीय पुलिस, SDRF और CRPF की टीमों ने राहत एव बचाव कार्य शुरु करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर बचाव एवं राहत का काम चल रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें