मप्र: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल गौरव दिवस से पहले आज ‘प्राइड रन’ को हरी झंडी दिखाई। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष 01 जून को भोपाल गौरव दिवस मनाया जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह भोपाल के भोज ताल वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा से “भोपाल गौरव दौड़” को झंडी दिखाई एवं युवाओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौड़ में भोपाल के नागरिक विशेषकर युवाओं द्वारा उत्साह से हिस्सा लिया गया। राजा भोज प्रतिमा से भोपाल बोट क्लब तक लगभग 3 किलोमीटर की भोपाल गौरव दौड़ में असंख्य नागरिक शामिल हुए।
मीडिया से प्राप्त जानकरी के अनुसार, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों को भोपाल गौरव दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भोपाल देश के स्वतंत्र होने के समय 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र नहीं हुआ। तब तत्कालीन नवाब ने भारतीय संघ में भोपाल रियासत के विलय से इनकार कर दिया था। इसके लिए नागरिकों को संघर्ष करना पड़ा और विलीनीकरण आंदोलन के फलस्वरुप अनेक सेनानियों के बलिदान के पश्चात ही भोपाल 01 जून 1949 को स्वतंत्र हुआ। इस आंदोलन में रायसेन जिले के बोरास में युवा शहीद भी हुए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विलीनीकरण आंदोलन के शहीद सेनानियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Bhopal #Madhyapradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें