पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार, गुरमीत सिंह खुडियां और बलकार सिंह को कैबिनेट में शामिल किया गया है। इन्हें राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ज्ञात हो कि गुरमीत सिंह ने मालवा क्षेत्र की लांबी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल को हराया था। वहीं, बलकार सिंह दोआबा क्षेत्र की करतारपुर सीट से विधायक हैं।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, नए बने मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियाँ को कृषि मंत्री बनाया गया है। मीडिया की माने तो पहले कुलदीप सिंह धालीवाल के पास यह मंत्रालय था। वहीं दूसरे नवनियुक्त मंत्री बलकार सिंह को लोकल गवर्नमेंट और संसदीय कार्य मंत्रालय दिया गया है।
मेरी टीम के नए साथियों को नई ज़िम्मेदारी मुबारक हो…उम्मीद है कि ईमानदारी से लोगों की उम्मीदों के मुताबिक अपना फर्ज़ निभाएंगे… pic.twitter.com/3zxwntJWtI
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) May 31, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PunjabCabinet #Punjab #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें