असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने आधी रात को अपने राज्य का जायजा लेने पहुंचे। हाल ही में उन्होंने कहा था कि अगर कोई भी ठेकेदार काम पूरा करने में विफल रहा तो उसे ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाएगा। मीडिया की माने तो, सरमा अपने अधिकारियों के साथ सड़को पर निरिक्षण करने पहुंचे। हालांकि, रात होने की वजह से सड़क पर कोई चहल-पहल नही थी। सरमा अपने कुछ अंगरक्षकों के साथ पैदल ही निरिक्षण करने निकले थे। असम के सीएम ने अधिकारियों से आगामी निर्माण कार्य पर बातचीत भी की। सीएम ने उनसे कुछ जानकारियां ली और कुछ आदेश भी दिए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने देर रात औचक निरीक्षण किया। सरमा अपने अधिकारियों के साथ गुवाहाटी में आगामी निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री हिमंत सरमा अपने कुछ बॉडीगार्ड के साथ ही पैदल निरीक्षण के लिए निकले थे। असम मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों पर बातचीत की और जानकारियां लेने के बाद कुछ आदेश भी दिए। टी-शर्ट पहनकर सड़को पर निरिक्षण करने उतरे राज्य के सीएम ने निर्माणाधीन क्षेत्र में पहुंचकर वहां के कामों का जायजा लिया। असम सीएम ने हाल ही मैं कहा था कि अगर कोई भी ठेकेदार काम पूरा करने में विफल रहता है तो उसे ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाएगा। देर रात सीएम का निर्माण कार्यों का जायजा लेने की इस पहल को लोगों ने भी काफी सराहा है और उनके इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें