वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के शौचालय से कस्टम टीम ने जांच के दौरान एक करोड़ से अधिक रुपए का सोना बरामद किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोना बरामद करने के बाद अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टॉयलेट से कस्टम विभाग की टीम ने सोने के करीब 16 बिस्किट बरामद किए हैं। बरामद हुए सोने के बिस्किट की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1.125 करोड़ रुपये बताई गई है।
मीडिया सूत्रों कि अनुसार, शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान IX-184 आया था। कस्टम विभाग की टीम द्वारा शारजाह से आए यात्रियों की जांच की गई, लेकिन किसी के पास से कोई अवैध सामग्री बरामद नहीं हुई। इसके बाद रूटीन में टॉयलेट की चेकिंग की गई तो वहां 1866.100 ग्राम के सोने के 16 बिस्किट काले रंग की पॉलिथीन में रखे हुए मिले उसकी और कीमत करीब 1.125 करोड़ रुपये बताई गई है। सोना बरामद करने के बाद कस्टम टीम द्वारा CCTV फुटेज के आधार पर शौचालय में जाने वाले यात्रियों की पहचान की जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें