गड़खा थाना क्षेत्र स्थित गौहर बसंत गांव निवासी व भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को स्टेज शो के दौरान फायरिंग में गोली लग गई। मीडिया की माने तो, निशा को पटना के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वह जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेंदुवार गांव निवासी अनिल सिंह के घर में यगोपवित संस्कार में कार्यक्रम दे रही थी। निशा की माने तो वह जैसे ही स्टेज पर आईं, वैसे ही हर्ष फायरिंग शुरू हो गई। गाने के दौरान अचानक वह पैर सहलाने लगीं। पहले लोगों को कुछ समझ में नहीं आया। फिर उन्होंने बताया कि गोली लग गई है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुरी की प्रसिद्ध लोक गायिका निशा उपाध्याय को एक प्रोग्राम के दौरान गोली लग गई। शासन और प्रशासन के द्वारा लगातार हर्ष फायरिंग पर नियंत्रण लगाने की बात कही जा रही है लेकिन इस ओर कोई ठोस कादम नहीं उठाये जा रहे हैं। नतीजतन आए दिन हर्ष फायरिंग में मौत और घायल होने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इस बीच इसका शिकार भोजपुरी की प्रसिद्ध लोक गायिका निशा उपाध्याय भी हुई जिन्हें एक प्रोग्राम के दौरान गोली लग गई। आननफानन में उन्हें उपचार के लिए पहले निजी अस्पताल और फिर वहां से पटना के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना जनता बाजार की है जहां निशा प्रोग्राम कर रही थी। वह सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत गौहर बसंत की रहने वाली है। फेमस भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय ने काफी कम समय में काफी शोहरत और नाम कमाया है उनके भोजपुरी गीतों के काफी लोग दीवाने हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें