मध्यप्रदेश के सतना जिले में ऐसा वाकया हुआ जिसे सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। यहां पति की मौत के कुछ घंटों बाद पत्नी ने भी अपने प्राण त्याग दिए। इसके बाद पति- पत्नी दोनों की अर्थियां एकसाथ उठी और दोनों का ही अंतिम संस्कार एक साथ किया गया। यहां 87 बरस के हरिशंकर द्विवेदी का बुधवार की शाम को निधन हो गया। हरिशंकर की अंत्येष्टि अगले दिन की जानी थी। पति की मौत का वियोग उनकी पत्नी को सहन नहीं हुआ और पति के अंतिम संस्कार से पहले सुबह करीब 5 बजे पत्नी की भी मौत हो गई। इलाके में यह खबर तेजी से फैली और जिसने भी सुना वह अपने आंसू नहीं रोक सका।
जानकारी के अनुसार, पति- पत्नी दोनों की अर्थी एक साथ निकाली गई और दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। दूसरी ओर इस घटना के बाद परिवार गहन शोक में डूबा हुआ है। परिजनो ने बताया कि पति- पत्नी दोनों एक दूसरे को बेहद चाहते थे और उम्र के इस पड़ाव पर भी साथ ही रहते थे और एक साथ ही किसी कार्यक्रम में शिरकत करते थे। अंतिम संस्कार के दौरान लोग पति- पत्नी के आत्मीय स्वभाव की चर्चा करते भी देखे गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें