हॉरर फिल्म 1920 भला किसे याद नहीं होगी। अदा शर्मा स्टारर विक्रम भट्ट की उस फिल्म के डरावने सीन्स ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए थे। बाद में फिल्म का दूसरा पार्ट आया, जिसका नाम 1920: Evil Returns था। वह फिल्म भी हिट रही। और अब 2023 में इस फ्रैंचाइज का तीसरा पार्ट आ रहा है ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’, जिसका ट्रेलर कल रिलीज कर दिया गया है। इस बार फिल्म में अविका गौर लीड रोल में हैं।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, टीवी की दुनिया में अपनी दमदार पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर अब बहुत जल्द बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने वाली है। एक्ट्रेस बहुत जल्द कृष्णा भट्ट की हॉरर फिल्म ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, जिसका ट्रेलर कल यानि 1 जून को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 38 सेकेंड का है। ये फिल्म 23 जून को रिलीज होने जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Bollywood #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें