मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा में बनने वाले श्री रामराजा लोक के प्रस्तावित नक्शे को आज लोगों के सामने रखा गया और प्रबुद्ध जनों के सुझाव लिए गए। मीडिया की माने तो, श्री रामराजा लोक लगभग 4 से 5 एकड़ में बनेगा। यहां बनने वाले भव्य श्री रामराजा लोक के प्रोजेक्ट से जुड़े आर्किटेक्ट एवं निवाड़ी कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रबुद्ध लोगों से बैठक कर सुझाव भी लिए। राजा राम सरकार की नगरी ओरछा में बनने वाले भव्य श्री रामराजा लोक प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियर एवं जिला प्रशासन ने ओरछा नगर के प्रबुद्ध लोगों से श्री रामराजा लोक के निर्माण से संबंधित सुझाव लिए। श्री रामराजा लोक का प्रस्तावित नक्शा लगभग 4 से 5 एकड़ में बनेगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में महाकाल लोक और सलकनपुर लोक की तर्ज पर अब प्रदेश में ‘राम राजा लोक’ बनने जा रहा है। धर्म नगरी ओरछा में बनने वाले इस लोक का पहला लुक सामने आ गया है। प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान की इच्छा के अनुसार इसे बनाने को लेकर चर्चा कर सुझाव मांगे गए। स्थानीय विधायक, कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर रामराजा लोक को जल्द शुरु करने की बात कही है धार्मिक नगरी ओरछा में बनने वाले राम राजा लोक का पहला लुक सामने आ गया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, महाकाल लोक और सलकनपुर लोक की तर्ज पर बनने वाले ‘राम राजा लोक’ के प्रथम चरण के तहत होने वाले कार्य के सिलसिले में बैठक आयोजित की गई। राम राजा लोक को बनाए जाने के लिए चार एकड़ की जमीन आवंटित की गई है, जिसमें यह लोक बनकर तैयार होगा। ओरछा में बनने वाले भव्य राम राजा लोक से जुड़े आर्किटेक्ट ने जिले के कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधिओं व नगर के प्रबुद्ध जनों के समक्ष ओरछा में बनने वाले राम राजा लोक का प्रेजेंटेशन दिया ओरछा में बनने जा रहे राम राजा लोक में महारानी कुंवर गणेशी की भव्य प्रतिमा भी लगाई जाएगी। ओरछा की महारानी रानी कुंवर गणेशी जो की भगवान राम को अयोध्या से ओरछा लाई थी। उनकी भव्य प्रतिमा भी रामराजा लोक में शामिल की जाएगी। निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने कहा कि राम राजा लोक शिवराज सरकार के लिए एक बहुत बड़ा स्वप्न है, जो इसी सरकार के रहते शुरू करना है। जल्द से जल्द इसका निर्माण भी पूरा होना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें