नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने परिवार के साथ भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान उन्होंने नेपाल से लाए गए रुद्राक्ष भगवान महाकाल को अर्पित किए। उनके साथ नेपाल के कुछ मंत्री और राजनेता शामिल थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने भगवान महाकाल को नेपाल से लाई रुद्राक्ष की माला भी चढ़ाई। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ शुक्रवार दोपहर को उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का जल एवं दुग्ध से अभिषेक कर पूजा आरती की। महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम गुरु ने नेपाल के पीएम का विधि-विधान से पूजन अर्चन करवाया। मीडिया की माने तो नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ नेपाल से 100 रुद्राक्ष की माला लेकर आए थे। जिसे उन्होंने बाबा महाकाल को अर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने ₹51000 रुपये नकद भेंट भी चढ़ाई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #NepalPM #Ujjain #MahakalTemple #Madhyapradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें