PM मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘तेलंगाना स्थापना दिवस’ के मौके पर राज्य के लोगों को बधाई दी है। मीडिया की माने तो, PM मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस अद्भुत राज्य के लोगों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी राज्य को बधाई दी और तेंलगाना के विकास और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने तेलंगाना के 10वें स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई दी वहीं राज्य की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव तथा केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पीएम मोदी ने आगे लिखा- ”तेलंगाना के लोगों के कौशल और इसकी संस्कृति की समृद्धि की बहुत तारीफ की जाती है।मैं राज्य की भलाई और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं”। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य स्थापना दिवस पर तेलंगाना के लोगों को मेरी ओर से बधाई। जंगलों और वन्य जीवों से संपन्न तेलंगाना की एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है और इसके लोग प्रतिभाशाली हैं। यह खूबसूरत राज्य नवोन्मेष और उद्यमिता के केंद्र के रूप में उभर रहा है। तेलंगाना के निरंतर विकास और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें