ओडिशा : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है। हादसे के कारण का पता लग गया है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना हुई है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कल प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों पर तेजी से काम चल रहा है। कल रात एक ट्रैक का काम लगभग पूरा हो गया। आज एक ट्रैक की पूरी मरम्मत करने की कोशिश रहेगी। सभी डिब्बों को हटा दिया गया है। शवों को निकाल लिया गया है। कार्य तेजी से चल रहा है कोशिश है की बुधवार की सुबह तक सामान्य रूट चालू हो जाए। बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर ट्रैक ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है।
बता दें कि, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के बालासोर में चल रहे मरम्मत कार्य को देखने के लिए दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की बुनियादी वजह पता चल गई है। उन्होने बताया है कि ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच पूरी हो गई है और इसकी मुख्य वजह भी पता चल गई है।
पूरी रात मरम्मत के काम की निगरानी कर रहे रेल मंत्री ने आज सुबह मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी। रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि, रातभर में एक पटरी की मरम्मत पूरी हो चुकी है। अभी ऊपर के तारों का काम हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि, जांच पूरी कर ली गई है। कमिश्नर (रेल सेफ़्टी) अपनी पूरी जांच रिपोर्ट जल्दी से जल्दी देंगे और इस रिपोर्ट के सामने आते ही सारे तथ्य पता चल जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, इतने दर्दनाक हादसे की बुनियादी कारणों का पता चल चुका है।
रेल मंत्री ने बताया कि फिलहाल कोशिश ये है कि बुधवार सुबह तक ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बहाल हो सके। मीडिया सूत्रों के अनुसार, बालासोर हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है।
मीडिया सूत्रों की जानकारी के अनुसार, अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल दुर्घटना के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और मरम्मत कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें