ओडिशा के बरगढ़ में मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। मीडिया की माने तो, कि घटना बरगढ़ जिले में सांभरधारा के पास हुई है। चूना पत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी के करीब पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं। ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 275 लोगों की मौत के सदमे से लोग अभी उबरे भी नहीं हैं कि अब नए हादसे की खबर सुन लोग फिर घबरा गए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना बरगढ़ जिले में सोमवार सुबह की है। चूना पत्थर ले जा रही मालगाड़ी बरगढ़ जिले के मेदापाली के पास पटरी से उतर गई। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने मौके पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी है। ओडिशा में एक बार फिर एक और ट्रेन के पटरी से उतर जाने की खबर है। अंबावोना प्रखंड अंतर्गत बरगढ़ रोड रेलवे स्टेशन से डूंगरी चूना पत्थर खदान जाने वाली रेल पर मेढ़ापाली के पास सोमवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई I बताया गया कि पहिया टूट गया। हालांकि, इस हादसे में अभी तक किसी के मरने या घायल होने की खबर नहीं है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें