मप्र : इंदौर के परदेशीपुरा में 10 दिन पहले नाबालिक को धमका कर उसका अपहरण करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर और तकनीकि सहयोग से आरोपी की लोकेशन निकाली। आरोपी की लोकेशन गुजरात के सूरत में मिली और उसके बाद एक पुलिस टीम बनाकर सूरत के लिए रावना की। टीम ने सूरत से नाबालिक को बरामद कर आरोपी को भी हिरासत में ले लिया और इंदौर ले आई फ़िलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, दरअसल पूरी घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है जहाँ आरोपी रितिक ने 26 मई की दोपहर इलाके में एक नाबालिक लड़की के साथ मारपीट कर उसे अपने साथ बाइक पर जबरदस्ती ले गया था। लड़की के परिवार ने इस मामले में केस दर्ज कराया था। पुलिस के पास घटना का एक वीडियो भी आया। जिसके बाद आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई। परदेशीपुरा पुलिस लगातार आरोपी रितिक और नाबालिक लड़की की जानकारी निकालने में जुटी थी। इसी बीच टेक्निकल टीम को रितिक और नाबालिक की लोकेशन गुजरात के सूरत में होने की सुचना मिली। जिसपर एक पुलिस टीम ने सूरत जाकर आरोपी रितिक को गिरफ्तार कर नाबालिक को उसके कब्जे से छुड़वाया और दोनों को इंदौर ले आये। पुलिस मामले में नाबालिक का मेडिकल कराने के बाद आरोपी रितिक पर धारा बढ़ाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें