नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को ‘डार्क वेब’ के माध्यम से अखिल भारतीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही NCB ने भारी मात्रा में एलएसडी ड्रग भी जब्त किया है। इस कार्टेल का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ था। NCB के अनुसार ये लोग डार्कनेट के जरिए ड्रग की खरीद बिक्री में क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने अबतक की सबसे बड़ी मात्रा में एलएसडी की जब्ती करने का भी दावा किया है। एलएसडी या लिसेर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड एक सिंथेटिक रसायन आधारित दवा है, इसके इस्तेमाल से हैलुसिनोजेन होता है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, NCB का दावा है कि यह उसकी तरफ से अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है। डार्कनेट एक हिडेन इंटरनेट प्लैटफॉर्म है, जो प्रवर्तन एजेंसियों की निगरानी से दूर द ओनियन राउटर की मदद से नशीले पदार्थों की बिक्री और अश्लील पदार्थों की सप्लाई करता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें