मप्र : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह इंदौर पहुंचे यहां मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बालासोर घटना पर दुख जताते हुए केंद्र सरकार पर रेलवे की सेफ्टी और मेंटेनेंस की ओर ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2014 के बाद से पटरी से उतरने के हादसे बढ़ गए हैं वहीं दिग्विजय सिंह ने अपनी पार्टी में अनुशासनहीनता पर कहा कि यदि कांग्रेस में डिसिप्लिन आ जाए तो कांग्रेस कभी कोई चुनाव नहीं हारे। दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वाहवाही की राजनीति करने का आरोप लगाया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कहा कि बालासोर रेल हादसा आजाद भारत का सबसे बड़ा रेल हादसा है। उन्होंने ने कहा खामियों को दूर न करने कि वजह से ऐसा हादसा हुआ है उन्होंने आगे कहा रेलवे की सुरक्षा और रखरखाव का बजट सरकार ने कम कर दिया है और बुलेट ट्रेन चलाने पर ज्यादा जोर दिया है जिसमें गरीब आदमी यात्रा नहीं कर सकता।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें