महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा आज सोमवार को दिल्ली पहुंच रही हैं। जाने से पहले उन्होंने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र सीएम किसी काम के नहीं हैं। हमें लॉकअप में परेशान किया गया है और हमें 20 फुट नीचे गाड़ने की बात कही गई।
नवनीत राणा द्वारा कहा गया कि वे आज दिल्ली जा रही हूं और मेरे द्वारा कोर्ट के किसी भी आदेश का उल्लंघन नहीं किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अगर लोकप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार होता है तो सोचिए आम जनता के साथ क्या होता होगा। उन्होंने कहा कि मेरे साथ बदसलूकी हुई है और एक महिला का अपमान किया गया है में दिल्ली में इसके खिलाफ शिकायत करूँगी। उन्होंने बताया कि वे गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगी और जेल में अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर भी बात करूंगी। नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा आज दोपहर दिल्ली पहुंचेंगे। जहाँ पर वे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलने का समय माँगेंगे।
विदित हो कि, नवनीत राणा पहले ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपनी शिकायत भेज चुकी हैं।