भारत की ‘मोस्ट वांटेड’ सूची में शामिल दाऊद इब्राहिम के करीबियों के दर्जनों ठिकानों पर आज NIA द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही एनआईए ने अन्य ड्रग्स तस्करों पर भी छापा मारा है।
NIA ने एक बड़ा एक्शन लेकर मुंबई के 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये सभी ठिकाने डी-कंपनी के शार्प शूटर्स, तस्करों, और इस कंपनी के रियल एस्टेट मैनेजर से जुड़े हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार NIA द्वारा छापे मारे गए सभी ठिकाने दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी से जुड़े करीबियों के ही हैं। एनआईए टीम द्वारा मुंबई के बांद्रा, नागपाड़ा, गोरेगांव, परेल, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार समेत अन्य इलाकों में स्थित अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथियों के ठिकानों पर एनआईए ने यह कार्रवाई की है। कई हवाला ऑपरेटर और ड्रग पेडलर दाऊद से जुड़े थे और एनआईए ने इस संबंध में फरवरी में केस दर्ज किया था। उसी सिलसिले में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।