ICICI बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वीडियोकॉन ग्रुप की कंपनियों को पास किए गए लोन में धोखाधड़ी और लेन-देन के आरोप में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने करीब 3,250 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में ICICI बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई है। यह मामला बैंक द्वारा वीडियोकॉन ग्रुप ऑफ कंपनीज को स्वीकृत कर्ज में कथित तौर पर धोखाधड़ी और अनियमितता से जुड़ा हुआ है। विशेष लोक अभियोजक ए लिमोसिन द्वारा प्रस्तुत जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि ICICI बैंक के बोर्ड ने इस साल 22 अप्रैल को पारित एक प्रस्ताव में कोचर के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी थी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को पिछले वर्ष दिसंबर में गिरफ्तार किया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें