सिहोर के मुगावली गांव में मंगलवार 6 जून को दोपहर 1:15 बजे ढाई साल की सृष्टि खेलते समय करीब 300 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गई थी। मीडिया की माने तो, बच्ची अब 110 फीट नीचे चली गई थी। लगातार तीन दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं, अभी भी बच्ची बोरवेल के गड्ढे से बाहर आ नहीं पाई है। बीते तीन दिनों से एनडीईआरएफ व एसडीईआरएफ की टीम बच्ची को निकालने के अथक प्रयास कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी वह फेल हो गए। वहीं, अब बच्ची को गढ्ढे से निकालने के लिए दिल्ली व जोधपुर से एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है। टीम आज सीहोर पहुंचकर बच्ची को रेस्क्यू करेगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीहोर के बड़ी मुंगावली में खुले बोरवेल में गिरी बच्ची सृष्टि को बचाने के लिए बचाव अभियान बीते मंगलवार से जारी है। अब बच्ची को बाहर निकालने के लिए दिल्ली से रोबोटिक टीम बुलाई गई है। मीडिया की माने तो, दिल्ली की रोबोटिक टीम ने बोरवेल में रोबोट भेजकर सृष्टि की स्थिति पता कर ली है। रोबोट के डेटा के अनुसार बच्ची 150 फीट की गहराई में पानी में डूबी है। अभी तक बच्ची को बाहर नहीं निकाला जा सका है। फिलहाल बच्ची की हालत कैसी है इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। बीते करीबन 45 घंटे से बोरवेल में फंसी सृष्टि को बचाने के लिए अब रोबोटिक टीम को बुलाया गया है। रोबोटिक टीम सीहोर के बड़ी मुंगावली पहुंचकर टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। रोबोटिक एक्सपर्ट ने रोबोट को बोरवेल में डाला था, जिसके बाद अब उसके डेटा को स्कैन कर बच्ची की स्थिति का पता लगाया जा रहा है। बच्ची की स्थिति जानने के बाद वापस रोबोट को बोरवेल में डाला जाएगा और सृष्टि को निकाला जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें