साउथ के सुपरस्टार एक्टर और राजनेता नंदमुरी बालकृष्ण को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। मीडिया की माने तो, आज पूरे देश-दुनिया में उन्हें एक मेगास्टार के रूप में जाना जाता है। नंदमुरी बालकृष्ण ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उनका ये सफर आज भी जारी है। शनिवार, 10 जून को नंदमुरी बालकृष्ण ने अपना 63वां जन्मदिन मनाया, इस मौके पर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री और फैंस से ढेर सारे शुभकामना संदेश मिले। सोशल मीडिया पर भी एक्टर को बर्थडे विश करने वालों की बाढ़ सी आ गई है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 10 जून 1960 के दिन एनटीआर और बसवतारकम के घर जन्मे नंदमुरी बालकृष्ण की गिनती तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में होती है। नंदमुरी बालकृष्ण ने अपना 63वां जन्मदिन मनाया, इस मौके पर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री और फैंस से ढेर सारे शुभकामना संदेश मिले। अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके नंदमुरी को उनके फैंस एनबीके या सिर्फ बालकृष्ण भी कहते हैं। साउथ सिनेमा के साथ-साथ नॉर्थ इंडिया में भी खासे मशहूर बालकृष्ण का परिवार शुरू से ही तेलुगू सिनेमा में सक्रिय रहा है, जिसे बालकृष्ण ने आगे बढ़ाया। बता दें कि तीन बार ‘नंदी अवॉर्ड’ जीत चुके बालकृष्ण को उनके फैंस प्यार से ‘मन बलैया’ भी कहते हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो साल 2014 के चुनाव के दौरान नंदमुरी बालकृष्ण ने अपने पिता एनटीआर और बड़े भाई के लिए चुनाव प्रचार किया था। इसके अलावा उन्होंने खुद भी अनंतपुरम जिले की हिंदूपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



