Gader 2′ का टीजर रिलीज हो गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। छोटी सी झलक में भी सनी देओल की कमाल की एक्टिंग देखने को मिल रही है। मीडिया की माने तो, Gader 2 के टीजर ने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं। गदर: एक प्रेम कथा’ को रिलीज हुए भले ही 22 साल हो चुके हैं, लेकिन आज ये फिल्म लोगों की आंखों में आंसू ला देती है। ‘गदर’ री-रिलीज के बाद सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। ऐसे में तारा सिंह और सकीना एक नया सरप्राइज लेकर आ गए हैं। तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी को नई उड़ान ‘Gader 2′ का टीजर दे रहा है। आज फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर 2 का धमाकेदार टीजर आज यूट्यूब पर जारी कर दिया है। Gader 2 को 11 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाना है, फिल्म की रिलीज से पहले इसका आधिकारिक टीजर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है। इस बार पाकिस्तान से दहेज में लाहौर लेने के लिए तारा सिंह वापस आ रहा है। फिल्म गदर 2 में सनी देओल का धमाकेदार एक्शन देख फैंस की आंखे खुली की खुली रह गई है। तारा सिंह की इस दमदार वापसी ने फिल्म Gader 2 को लेकर फैंस की धड़कने बढ़ा दी है। Gader 2 को 11 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाने वाला है। फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल का ही लुक नजर आ रहा है। फिल्म से अमीषा पटेल के किरदार की झलक टीजर में देखने को नहीं मिली है। एक बार फिर टीजर को देखने के बाद साफ हो गया है कि तारा सिंह का गुस्सा पाकिस्तान पर फूटने वाला है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें