भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि – “मैं सबसे पहले हिमाचल की देवभूमि को अपना आशीर्वाद दे रहे सभी देवी-देवताओं का अपना सादर नमन करता हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे नूरपुर और पालमपुर के भाजपा कार्यालयों का ‘श्री गणेश’ करने का अवसर मिला है।”
उन्होंने आगे कहा कि – “बीजेपी के कार्यालय ‘संस्कार के केंद्र’ हैं। आप सभी इन संस्कार केंद्रों से संस्कार लें और इनका सदुपयोग करते हुए कमल का परचम लहराएं… भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाएं। भाजपा देश की अकेली पार्टी है जो विचारों पर चलती है, बाकी सभी दल वैचारिक रूप से शून्य हो गए हैं। कुर्सी के लिए ये दल किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार हैं। आज तो सी.पी.एम. और कांग्रेस भी हाथ मिला कर चुनाव में उतरते हैं। कहां गए इन दोनों के विचार? लेकिन भाजपा ऐसी नहीं है, अगर हमने 1952 में एक देश-एक संविधान की बात कही तो 2019 में हमने धारा-370 को हटा कर ऐसा कर के दिखाया। हम पीछे नहीं हटे।”
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आगे कहा कि – “हमारी अकेली पार्टी है जिसके 6 लाख 80 हजार से अधिक बूथ अध्यक्ष हैं। हमारे 303 लोकसभा सदस्य हैं, 1385 विधायक हैं, सैकड़ों मेयर हैं और हजारो जिला पंचायत सदस्य हैं। सेवा करना, सुशासन स्थापित करना और गरीबों के लिए काम करने वाली पार्टी अकेली भारतीय जनता पार्टी है। अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस भी अब मां-बेटा और बेटी की पार्टी रह गई है। आप (भाजपा कार्यकर्ता) भाग्यशाली हैं कि आप एक ऐसी पार्टी में हैं जहां प्रजातांत्रिक तरीके से, विचारों के साथ जुड़ कर के आपको काम करने का मौका मिलता है। 2014 के पहले भ्रष्टाचार से युक्त सरकार में घोटाले ही घोटाले थे लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में स्कैम से निकल कर स्कीम वाली सरकार देश में बनी। आज एक मजबूत सरकार, दमदार सरकार, निर्णायक सरकार के रूप में मोदी सरकार काम कर रही है।”
साथ ही उन्होंने कहा कि – “कांग्रेस पार्टी का युवराज देश की गरिमा को गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। मोदी जी का विरोध करते करते ये देश का विरोध करने लगे हैं। वो (कांग्रेस पार्टी) भारत की परम्पराओं और संस्कृति का मजाक उड़ाते हैं। आप बोलते हो कि भारत जोड़ेंगे… अरे आपने भारत को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। टुकड़े-टुकड़े का नारा लगाने वालों के साथ आप खड़े हो गए। आपको देश से माफी मांगनी ही पड़ेगी। राहुल गांधी नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोल कर बैठें हैं।”
Courtsey : Twitter @BJP4India
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #BJP #HimachalPradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें