आंध्र प्रदेश में पटरी से उतरी मालगाड़ी

0
80

मीडिया की माने तो, आंध्र प्रदेश में थाडी-अनकापल्ले रेलवे स्टेशनों के बीच कोयले से लदी एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण दक्षिण मध्य रेलवे ने 6 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव किया है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की खबर सामने आ रही है। आज सुबह थाडी-अंकापल्ले रेलवे स्टेशनों के बीच कोयले से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इसकी वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। वहीं, कुछ के समय में बदलाव किया है। सीपीआरओ ने बताया कि बुधवार सुबह मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना हुई। इसके बाद दक्षिण मध्य रेलवे ने 6 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव किया है। रेलवे ने बताया की रेलवे ट्रैक की सफाई की जा रही है। जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine